LIC जीवन बीमा Policy 625 रूपये हर महीने जमा करने पर आपको मिलेंगे 7,24,990 रूपये
दोस्तों आज मै आपको एक LIC जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में बताने जा रहा हूँ दोस्तों आज कल हर एक इंसान को एक LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत एक पॉलिसी जरुर करवानी चाहिए ताकि उसकी बाकी की जिन्दगी एकदम सुरक्षित रहे. आज हम आपको इस विचार के माध्यम से LIC की एक पॉलिसी के बारे में बताने जा रहें हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक है. तो आइये इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से बात करते हैं.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय LIC की एक बहुत ही अच्छी पॉलिसी बाजार में चल रही है जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है. दोस्तों LIC की इस पॉलिसी का नाम जीवन लक्ष्य है और यह पॉलिसी आप अपने लड़के और लड़की दोनों के लिए आसानी से ले सकते है. आपको बता दें कि इस पॉलिसी में आपको मात्र 625 रुपए प्रति माह जमा करने है 18 साल के लिए और 21 साल बाद आपको 7,24,990 रुपए की राशि आपको प्रदान की जाएगी
जरूरी सन्देश :-
- यदि प्रीमियम होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी प्रीमियम नहीं लिया जायेगा.
- प्रीमियम होल्डर की नार्मल मृत्यु होने पर 2,13,990 रुपए मिलेंगे नॉमिनी को.
- यदि प्रीमियम होल्डर की मृत्यु एक्सीडेंट से होती है तो नॉमिनी को 4,69,990 रुपए तुरंत दिए जायेंगे.
- यदि पॉलिसी लड़की के नाम है तो प्रीमियम होल्डर की मृत्यु होने पर लड़की के नाम 38,990 रुपए प्रति वर्ष LIC द्वारा जमा किये जायेंगे लड़की की उच्च शिक्षा हेतु.
0 comments:
Post a Comment