Budget 2019-20: जैसा की आप जानते हैं साल 2019 का बजट लागू हो चूका है। जिसमे बहुत सी योजनाओं का एलान किया जा चूका है जिसमे से एक है, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना। इस योजना के अंतर्गत सरकार 100 रुपये के मासिक योगदान पर कामगारों को 60 साल की आयु के बाद हर महीने 3000 रुपये पेंशन देगी।
बजट पेश करते हुए लोकसभा में पियूष गोयल ने बताया, भारत में करीब 50 करोड़ की वर्कफोर्स है , जिसमें से 90 प्रतिशत हिस्सा असंगठित क्षेत्र में काम करता है । ऐसे कामगारों को आमतौर पर सरकारों की ओर से तय न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता और न ही पेंशन या हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सोशल सिक्यॉरिटी मिल पाती है।
PM Shramyogi Maandhan Yojana |
किन लोगों को मिलेगा फायदा
- इस योजना का लाभ सीधे सीधे उन् व्यक्तियों को मिलेगा जो 15 हजार से काम वेतन पाते हैं।
- इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में सबसे कमजोर 25 फीसदी लोगों के लिए एक फाइनैंशल सिक्यॉरिटी स्कीम की तरह मिलेगा
- इसके साथ साथ रेलू नौकरानियों , ड्राइवरों , प्लबंर , बिजली का काम करने वाले कामगारों को फायदा होगा।
- इसके साथ ही पियूष गोयल ने कहा कि इस योजना से 10 करोड़ कामगारों को लाभ होगा।
बजट पेश करते हुए लोकसभा में पियूष गोयल ने बताया, भारत में करीब 50 करोड़ की वर्कफोर्स है , जिसमें से 90 प्रतिशत हिस्सा असंगठित क्षेत्र में काम करता है । ऐसे कामगारों को आमतौर पर सरकारों की ओर से तय न्यूनतम वेतन भी नहीं मिलता और न ही पेंशन या हेल्थ इंश्योरेंस जैसी सोशल सिक्यॉरिटी मिल पाती है।
sir ye yojana kab lagoo hogi?
ReplyDelete