Saturday, February 2, 2019

Prayagraj Kumbh Mela 2019 Photography Contest Online Registration @kumbh.gov.in

आप जानते हैं प्रयागराज महाकुंभ मेला इलाहाबाद में चल रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट आयोजन किया है जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन आमंत्रित किए जा रहे हैं इच्छुक उम्मीदवार यूपी कुंभ मेला 2019 फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भर सकते हैं योग्य उम्मीदवारों को दिव्य कुंभ को रिप्रेजेंट करते हुए फोटो अपलोड करने हैं लकी उम्मीदवारों के पास पांच लाख तक का नकद इनाम जीतने का सुनहरा अवसर है.

Prayagraj Kumbh Mela 2019 Photography Contest Online Registration


उत्तर प्रदेश सरकार फोटो का चयन करेगी जिस भी पार्टिसिपेंट की तस्वीर सबसे अच्छी होगी वह नगद इनाम जीतने का हकदार होगा. आपको बता दें कि फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट ऑफ द कुंभ मेला 2019 30 जनवरी से स्टार्ट हो गया है जिस के आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2019 है. 15 फरवरी 2019 को विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे.

Important Dates 


  1. ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टार्ट डेट - 30 जनवरी 2019 
  2. ऑनलाइन एप्लीकेशन लास्ट डेट - 10 फरवरी 2019 
  3. रिजल्ट अनाउंसमेंट डेट - 15 फरवरी 2019 


प्रयागराज कुंभ मेला 2019 फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है @kumbh.gov.in 
  • आप महाकुंभ 2019 की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचकर फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट लिंक पर क्लिक करना है. 
  • Direct Link – Kumbh 2019 Photography Contest Apply Online 
  • इसके अलावा आप दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने कुंभ 2019 फोटोग्राफी कंटेस्ट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. 

  • इसके बाद आपको मांगी हुई डिटेल इस फोन में बनी है जैसे कि आपका नाम ई-मेल मोबाइल नंबर और फोटो. 
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है. 
  • इसके बाद कुंभ मेला 2019 फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट के लिए आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा. 


लिस्ट ऑफ इलाहाबाद कुंभ मेला 2019 फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट सब्जेक्ट्स 

नीचे दिए गए सब्जेक्ट के अनुसार ही आपको फोटो खींचनी है और इन्हीं सब्जेक्ट के आधार पर आपकी फोटो सेलेक्ट किए जाएंगे तो चलिए बात करते हैं सब्जेक्ट के बारे में.
Life at Kumbh 2019 – Images presenting essence of KumbhMaking of Kumbh – Images captured before and during the KumbhMesmerising Kumbh / Divya Kumbh Bhavya Kumbh – Images presenting the grandeur of KumbhOpen – Images not included in above categories
ध्यान रखें आपके खींची हुई तस्वीर सब्जेक्ट के अनुसार होनी चाहिए तभी आप इनामी राशि पाने के हकदार होंगे.

Prayagraj Kumbh Mela 2019 Photography Contest Award Money (Cash Prize)

बेस्ट फोटोग्राफी को उचित इनाम जो कि Rs. 500000 का है दिया जाएगा.


  1. इसके बाद फर्स्ट प्राइज Rs. 100000 नगद दिया जाएगा 
  2. सेकंड प्राइस Rs. 75000 नगद दिया जाएगा 
  3. थर्ड प्राइस Rs. 50000 नगद दिया जाए
Share:

0 comments:

Post a Comment

About Us

Sarkari Adda is a web-portal that provide step by step information regarding Government welfare schemes, Jobs, Result, Admit Card, etc. This is not official website and not associated with any Govt. Organization and welfare office.

Sample Text

Copyright © Sarkari Adda | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com