Sunday, September 29, 2019

Download IBPS CRP PO/MT-IX Pre Exam Call Letter – Admit Card 2019


People who want to download IBPS CRP PO/MT-IX Pre Examination call letter, they need to stuck on this article. In the below description, all complete steps given which will be helpful to download admit card easily.  

To recall you, a number of application form has been submitted for the recruitment of the Pre-Examination Training which call letter now available on official website of IBPS. As per find information, exam will be held on given dates as show below.

Important Dates to remember 

  • 12 October 2019
  • 13 October 2019
  • 19 October 2019
  • 20 October 2019


Note: IBPS Po MT exam will be 100 marks in which you have to solve 100 questions. 30 Questions will be from English language, 35 from Quantitative Aptitude and 35 from Ability – Reasoning.

How to Download IBPS CRP PO/MT-IX Pre Exam Call Letter – Admit Card

  • Candidates have to visit at official website.
  • Then they have to enter registration no to download admit card.
  • After clicking submit button call letter will be appeared on your screen.



Share:

Friday, September 27, 2019

मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना Delhi (CM Kirayedaar Bijli Meter Yojna) - 3,000 रूपये में मिलेंगे प्रीपेड मीटर



दिल्ली वालों के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ी रहत देने की घोषणा की है जिसके अंतर्गत किराये पर रहने वाले किरायेदार भी अब मीटर लगवा सकेंगे। आपको बतादें की इससे पहले आप सरकार नई बिजली के बिल भी माफ़ किये थे. इस योजना को दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना (CM Kirayedaar Bijli Meter Yojna) का नाम दिया है आईये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना (CM Kirayedaar Bijli Meter Yojna) की कुछ ख़ास बातें 

इस योजना के अंतर्गत किरायेदार अपने किराये के घर में भी अपने नाम पर मीटर लगवा सकते हैं. 
इससे पहले इसके लिए किरायेदार को मकान मालिक से NOC लेनी पड़ती  थीं जबकि अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. 
इस योजना के तहत लोग मकान मालिक की एनओसी का इंतजार किए बगैर ही बिजली का अलग मी‍टर लगा सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने बिजली विभागों को इससे संबंधित निर्देश भी जारी कर दिये हैं और उन लोगों को प्रीपेड मीटर (AAP Govt. Mukhyamantri Kirayedaar Bijli Meter Yojana) उपलब्ध कराये जाएंगे।
इस योजना की सबसे अच्छी बात बड़ा लाभ यह होगा की अन्य लोगों की तरह किरायेदार भी सस्ती दरों पर बिजली का लाभ ले सकते हैं।
बिजली की 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने के बाद उन पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। 

मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना (CM Kirayedaar Bijli Meter Yojna) के लिए आवेदन  करें 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को तीन हजार रुपये सिक्‍योरिटी डिपॉजिट करनी होगी जिसके बाद इन टोलफ्री हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करना होगा 19122 (BSES Yamuna), 19123 (BSES Rajdhani), 19124 (Tata)। जिसके बाद उन्हे मीटर की होम डिलीवरी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना (CM Kirayedaar Bijli Meter Yojna) जरूरी दस्तावेज 

स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास निन्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं 

  1. रेंट एग्रीमेंट की कॉपी
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. आईडी प्रूफ
  4. किराये के मकान के पते की जानकारी या प्रूफ

DERC की नयी बिजली दरें

आपको बातें दे की बिजली नियामक दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने बुधवार को 2019-20 के लिए नई बिजली दरें घोषित करी थी. जिससे जो भी घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता हैं उन सभी ग्राहकों को बिजली बिल में 750 रुपये तक की बचत होगी।
सीएम किरायेदार बिजली मीटर योजना 2019-20

Share:

About Us

Sarkari Adda is a web-portal that provide step by step information regarding Government welfare schemes, Jobs, Result, Admit Card, etc. This is not official website and not associated with any Govt. Organization and welfare office.

Sample Text

Copyright © Sarkari Adda | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com