दिल्ली वालों के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ी रहत देने की घोषणा की है जिसके अंतर्गत किराये पर रहने वाले किरायेदार भी अब मीटर लगवा सकेंगे। आपको बतादें की इससे पहले आप सरकार नई बिजली के बिल भी माफ़ किये थे. इस योजना को दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना (CM Kirayedaar Bijli Meter Yojna) का नाम दिया है आईये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना (CM Kirayedaar Bijli Meter Yojna) की कुछ ख़ास बातें
इस योजना के अंतर्गत किरायेदार अपने किराये के घर में भी अपने नाम पर मीटर लगवा सकते हैं.
इससे पहले इसके लिए किरायेदार को मकान मालिक से NOC लेनी पड़ती थीं जबकि अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा.
इस योजना के तहत लोग मकान मालिक की एनओसी का इंतजार किए बगैर ही बिजली का अलग मीटर लगा सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने बिजली विभागों को इससे संबंधित निर्देश भी जारी कर दिये हैं और उन लोगों को प्रीपेड मीटर (AAP Govt. Mukhyamantri Kirayedaar Bijli Meter Yojana) उपलब्ध कराये जाएंगे।
इस योजना की सबसे अच्छी बात बड़ा लाभ यह होगा की अन्य लोगों की तरह किरायेदार भी सस्ती दरों पर बिजली का लाभ ले सकते हैं।
बिजली की 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने के बाद उन पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।
मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना (CM Kirayedaar Bijli Meter Yojna) के लिए आवेदन करें
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को तीन हजार रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट करनी होगी जिसके बाद इन टोलफ्री हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करना होगा 19122 (BSES Yamuna), 19123 (BSES Rajdhani), 19124 (Tata)। जिसके बाद उन्हे मीटर की होम डिलीवरी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना (CM Kirayedaar Bijli Meter Yojna) जरूरी दस्तावेज
स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदकों के पास निन्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैं
- रेंट एग्रीमेंट की कॉपी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आईडी प्रूफ
- किराये के मकान के पते की जानकारी या प्रूफ
DERC की नयी बिजली दरें
आपको बातें दे की बिजली नियामक दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने बुधवार को 2019-20 के लिए नई बिजली दरें घोषित करी थी. जिससे जो भी घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता हैं उन सभी ग्राहकों को बिजली बिल में 750 रुपये तक की बचत होगी।
0 comments:
Post a Comment